रामकथा सुनने से मिलती है आत्मिक शांति- रविन्द्र मीना

सुन्दरपुरा के पास बसेडी में ग्रामीणों ने किया रविन्द्र मीना का अभिनंदन करौली। विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने कहा है कि रामकथा सुनने से आत्मिक शांति मिलती है। नवरात्र के दिनों में रामकथा सुनने का अलग ही महत्व है। रविन्द्र मीना गुरूवार को सुन्दरपुरा के पास बसेडी गांव … Read more

परिता के दंगल में रविन्द्र ने की 50 लाख के विकास कार्य की घोषणा

परीता के दंगल में रविन्द्र मीना ने की 50 लाख के विकास कार्य की घोषणा, सबसे बड़ी कुश्ती के लिए दिए 1 लाख 11 हजार करौली। विधानसभा क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना गुरुवार को परीता गांव के दंगल में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कुश्ती दंगल में आखिरी इनामी … Read more

शेरपुर के कुश्ती दंगल में पहलवानों को रविन्द्र मीना ने बांटे पुरस्कार

शेरपुर के कुश्ती दंगल में पहलवानों को रविन्द्र मीना ने बांटे पुरस्कार

करौली। विधानसभा क्षेत्र के गांव शेरपुर के डाबकी मंदिर पर कुश्ती दंगल आयोजित हुआ, जिसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार बांटे। कुश्ती दंगल में 15 हजार की ईनामी कुश्ती रविन्द्र मीना की ओर से हुई, जिसमें पहलवानों ने खूब दांवपेच दिखाए। दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
ग्राम पंचायत शेरपुर के सरपंच लखन सिंह ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के बाद नवमी को हर साल डाबकी मंदिर पर कुश्ती दंगल का आयोजन होता है, जिसमें दूरदराज के पहलवान बडी संख्या में शामिल होकर दांवपेच दिखाते हैं। इस बार भी पहलवानों के साथ दंगल को देखने के लिए शेरपुर सहित आसपास के गांवों से हजारों लोग उपस्थित हुए। दोपहर से शुरू हुआ दंगल देर शाम तक चला। दंगल में करीब 100 से ज्यादा ईनामी कुश्तियां हुईं। अंतिम कुश्ती करौली विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना की ओर से हुई। 15 हजार की यह ईनामी कुश्ती रसीदपुरा के पहलवान हरेन्द्र और मथुरा के पहलवान चन्द्रवीर के बीच हुई। तय समय तक दोनों पहलवानों के बीच कोई नतीजा नहीं रहने पर निर्णायकों ने कुश्ती को बराबर घोषित कर दिया। इस पर दोनों पहलवानों को ईनाम की राशि बराबर बांट दी गई। कुश्ती दंगल में रविन्द्र मीना ने सभी पहलवानों और दर्शकों को हाथ जोडकर अभिवादन किया और डाबकी मंदिर जाकर भगवान के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। दंगल में सोहन सिंह, तेजवीर डागुर, भरत पहलवान, मनोज आदि प्रमुख लोग निर्णायक रहे। इस दौरान सभी ग्रामीणों का बडा सहयोग रहा।