
मेंढ़ेकापुरा ग्राम पंचायत सरपंच के उपचुनाव में 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | नादौती उपखंड की मेढे का पुरा ग्राम पंचायत सरपंच के उपचुनाव में 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सामान्य महिला के लिए आरक्षित सरपंच पद के लिए 13 अगस्त को 8 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था। 14 अगस्त को 3 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म वापिस ले लिया। रिटर्निंग अधिकारी भरतलाल मीना ने बताया कि मेंढ़ेकापुरा सरपंच के उपचुनाव में 5 प्रत्याशी केसूला, मिथलेश, रामा, विमला तथा सुमन चुनाव मैदान में है। जिन्हे चुनाव चिन्ह आवंटित किये गए हैं। मतदान 20 अगस्त को मतदान केन्द्र राउमावि मेंढ़ेकापुरा में प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा।
