



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़| देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के दूनी कस्बे में जनसेवा समिति देवली उनियारा के संयोजक डॉ विक्रम सिंह गुर्जर ने कार्यालय का उदघाटन किया|
कार्यक्रम की शुरुवात दूणजा माता मंदिर के पौशाक तथा प्रसादी चढ़ाकर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में संपूर्ण दूनी कस्बे की गलियों व मुख्य बाजार में होते हुए सरोली मोड़ रोड नहर के पास स्थित नल के कुएं के पास कार्यालय का उद्घाटन किया,
उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री दर्शन सिंह गुर्जर रहे, रैली में देवली ब्लॉक से हजारों कार्यकर्ता जिनमें महिलाएं ,बुजुर्ग ,युवा, तथा किसानो ने पधारकर चारचांद लगा दिए, सभी डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में हजारों की तादाद में पहुंचे, अंत में कार्यालय पर पहुंचकर मुख्य अतिथि दर्शन सिंह जी गुर्जर ने फीता काटकर उद्घाटन किया, डॉ विक्रम सिंह गुर्जर ने विधानसभा क्षेत्र से पधारे हुए समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आने वाला समय 2023 विधानसभा चुनाव हमारा होगा ,जिसमें आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है,