



राज्यमंत्री धीरज गुर्जर की दादी के निधन पर टोडाभीम कांग्रेस नेत्री आरती मीना ने भीलवाड़ा पहुँचकर परिवार को बंधाया ढाढस।
टोडाभीम। राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री और राजस्थान बीज निगम के चेयरमैन धीरज गुर्जर की दादी का 2 सिंतबर को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। टोडाभीम से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल महासचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती मीना, दिल्ली उर्जा मंत्रालय निदेशक आईईएस भँवर सिंह मीना, नादौती पंचायत समिति सदस्य रामकिशन चेची, नादौती पंचायत समिति सदस्य शिवराम मीना गड़खेड़ा, पूर्व सैनिक नरेंद्र खटाणा कैमरी, विनोद मीना सहित दर्जनों लोगों ने भीलवाड़ा पहुंचकर धीरज गुर्जर और परिवारजनों को उनकी दादी के निधन पर ढाढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार को संतावना दी।